इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, gujarat election results): जामनगर उत्तर सीट से आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर अब तक कुल 4582 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा दूसरे और बीजेपी की रीवाबा जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। रीवाबा जडेजा क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी है। वोटों की गिनती अभी जारी है।
गुजरात के रुझानों में बीजेपी 151 सीटों पर आगे चल रही है। वही कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है। अन्य चार सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान हुए थे। गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी वही कांग्रेस को 73 सीटें मिली थी । गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें है।
इस दौरान बीजेपी को 2017 में 49.05 % वोट मिला था। इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44% वोट मिला था।
वही 2012 के चुनाव की बात करे तो बीजेपी को 115 , कांग्रेस को 61 , गुजरात परिवर्तन पार्टी को 2 , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 2 और जनता दल यूनाइटेड को 1 सीटें मिली थी।