इंडिया न्यूज, अहमदाबाद, (Gujarat Road Accident): गुजरात में आज भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। राज्य के अरावली जिले में कार ने सात लोगों को कुचला।
हादसे का शिकार हुए लोग अंबाजी की तरफ जा रहे थे। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे का शिकार हुए लोग पंचमहल जिले के
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग अंबाजी मंदिर में दर्शनार्थ पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आशंका है कि कार तेज रफ्तार में होगी। जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और सात लोगों को कुचलती हुई चली गई होगी। अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।
इसी सप्ताह कार ने खड़े ट्रक को मार दी थी टक्कर
गुजरात के ही कच्छ जिले में इसी सप्ताह एक कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी। 30 अगस्त को यह हादसा जिले के नखतराना कस्बे के पास आधी रात को हुआ था। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य जख्मी हो गए थे। हताहत नखतराना से मांडवी जा रहे थे। इस बीच दावड़ा गांव के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दो साल की बच्ची भी शामिल थी। मृतकों में कस्तूरबेन गोस्वामी (53) परेश गोस्वामी (50), संगीताबेन गोस्वामी, (25) और 3 वर्षीय मानभर थे।
ये भी पढ़े : नौसेना को मिला पहला स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube