India News (इंडिया न्यूज़),GT vs DC Live Score IPL 2023 44th Match Ahmedabad: आईपीएल 2023 का जलवा जारी है बता दें आज 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस मैच से पहले गुजरात मजबूत स्थिति में है। उसने अब तक 8 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की है। वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है। दूसरी ओर दिल्ली 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है।
कठीन हो सकता है दिल्ली के लिए ये मुकाबला
बता दें गुजरात ने आईपीएल 2023 में अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। इन दोनों टीमों के पीछले मुकाबले की बात करें तो दोने के बीच पिछला मैच 4 अप्रैल को खेला गया था। ऐसे में एक बार फिर ये टीमें आमने सामने होंगी। इस बात में कोई दो राय नहीं हे कि दिल्ली के लिए ये मुकाबला कठीन होने वाला है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि गुजरात के स्पिन गेंदबाज राशिद खान होम ग्राउंड पर वॉर्नर की टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। इस में नूर अहमद भी कमाल दिखा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन अब तक बेहद खराब प्रदर्शन
इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। उसने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. दिल्ली अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रिपल पटेल या ललित यादव को मौका दे सकती है। ईशांत शर्मा ने शानदार कमबैक किया था। लिहाजा वे भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव गुजरात के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं।
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, ललित यादव/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशान शर्मा, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें – RCB vs LSG IPL 2023 : Naveen Ul Haq ने पोस्ट के जरिए दी Virat Kohli को जवाब, कही ये बात