इंडिया न्यूज:(Gumraah Teaser) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और हर कोई आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की तारीफ करते नहीं थक रहा हैं। बता दें आदित्य आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर के साथ नजर आए थे, इसके साथ ही इस फिल्म का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म पूरी तरह से क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है, जिससे दर्शकों को सस्पेंस मजा मिलेगा।

क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है टीजर

लगभग एक मिनट के इस टीजर की शुरुआत आदित्य की एंट्री से होती है, आदित्य फोन पर किसी से बदला लेने का वादा करते नजर आ रहे हैं। आदित्य अपने द्वारा सहे गए सभी दर्द और पिटाई का बदला लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही आदित्य का एक और रूप देखने को मिलता है, जो किसी केस में उलझा नजर आता है। इसके साथ ही टीजर में मृणाल एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आ रहीं है। बता दें इस फिल्म में पहली बार आदित्य और मृणाल एक साथ पर्दे पर देखने को मिलेगें, वहींआदित्य पहली बार डबल रोल इस फिल्म में निभाते नजर आएंगे।

गुमराह का टीजर नीचे देखें

वर्धन डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू

बता दें वर्धन केटकर के निर्देशन में बनी सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो द्वारा किया गया है। बता दें ‘गुमराह’ तेलुगू फिल्म ‘थडम’ का हिंदी रीमेक है, इसके साथ ही वर्धन इस फिल्म से डायरेक्शन फील्ड में डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: क्या रणबीर-श्रद्धा की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” रोक पाएगी पठान की रफ्तार