The Elephant Whisperers: द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। शॉर्ट फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने अपनी को-प्रोडक्शन फिल्म और कार्तिकी गोंज़ालवेज़ द्वारा निर्देशित ‘द एलीफेंट विस्परर्स’ के बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।
फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने ट्वीट करते हुए लिखा “दो महिलाओं ने कर दिखाया। मैं अब भी कांप रही हूं।” उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इसे देख रहीं महिलाओं से कहूंगी कि साहस ही भविष्य है और भविष्य आ चुका है।” तो वहीं निर्देशक कार्तिकी गोंज़ालवेज़ ने अपनी स्पीच में कहा “ये मेरी मातृभूमि भारत को समर्पित है।” आगे कहा “मैं आज यहां हमारे और हमारी प्राकृतिक दुनिया के बीच के खास संबंध पर बोलने के लिए हूं…आदिवासियों और जानवरों पर प्रकाश डालने वाली हमारी फिल्म को मान्यता देने के लिए अकैडमी को धन्यवाद।”
इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की बात करें तो इसमें ‘हॉलआउट’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’, ‘स्ट्रेंजर ऐट द गेट’ और ‘हाव डू यू मेज़र अ ईयर’ जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ जैसी फिल्में शामिल थीं। आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी भारतीय फिल्म ने इस कैटेगरी में ऑस्कर जीता हो। वहीं इससे पहले भारत की ओर से इस कैटेगरी में ‘द हाउस दैट आनंदा बिल्ट’ (1969) और ‘एन एनकाउंटर विद फेसेज़’ (1979) जैसी डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेट हुई थीं। हालांकि, अवॉर्ड मिलने से चूंक गईं।
अगर इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक आदिवासी जोड़े के बारे में हैं। जो कि मधुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहने वाले हाथी के एक अनाथ बच्चे को गोद ले लेते हैं। इस बच्चे का नाम वो रघु रखते हैं फिर उसे पालकर बड़ा करते हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे ये हाथी इस दंपत्ति की जिंदगी में बदलाव लेकर आता है। आपको बता दें कि कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस ने इसका निर्देशन किया है। वहीं स्क्रिप्ट पर गरिमा पुरा पटियालवी ने उनके साथ मिलकर काम किया है। खबर है कि जल्द ही इस शॉर्ट फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Oscar Breaking: मुबारक हो एक और ऑस्कर ! आरआरआर के “नाटू नाटू” के लिए भारत को मिला ऑस्कर
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…