झलक दिखला जा के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झलक दिखला जा के फैंस के लिए खूशखबरी है दरअसल झलक दिखला जा के फैंस को उनके विनर मिल गए हैं ये कोई और नहीं बल्की 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा की जोड़ी है। इस जोड़ी ने फाइनल में अपने कमाल के पर्फामेंस के बदौलत ट्रॅाफी को अपने नाम कर लिया है। बता दें पहले से ही सोशल मीडिया पर इनकी जीत के चर्चे हो रहे थे.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि छोटी सी उम्र में गुंजन और तेजस ने डांस रियलिटी शो जीतकर सरप्राइज कर दिया है. गुंजन-तेजस ने जीता शो गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल कर डाला है. गुंजन और तेजस पहले से ही झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे. अंत में हुआ भी वैसा ही. करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने दोनों लिटिल चैंपियन को शो का विनर घोषित किया.
बता दें प्राइज मनी के तौर पर गुंजन और तेजस को 20 लाख रुपये मिले हैं. टॉप 3 में रहे रुबीना-फैसल खतरों के खिलाड़ी के बाद रुबीना दिलैक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं. वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. पर झलक दिखला जा की विनर नहीं पाईं. रुबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी. पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की.
Shaurya Samman 2025: देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों को शौर्य सम्मान से…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ITV नेटवर्क की…
India News (इंडिया न्यूज), Prashant Kishor Bail: पटना सिविल कोर्ट के बाहर बुधवार को उस…
Naga Sadhu: नागा साधुओं को कुंभ मेला, माघ मेला जैसे खास मौकों पर ही देखा…
India News (इंडिया न्यूज), Police Recruitment: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर…
Mukesh Chandrakar News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने…