इंडिया न्यूज: (birth of guru nanak dev) सिख धर्म के अनुयाई के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म आज ही के दिन यानी 15 अप्रैल 1469 को हुआ था। विश्व भर में सिखों के प्रथम गुरु के रूप में गुरु नानक को पूजा जाता है। बता दें कि वह कई भाषाओं के ज्ञाता थे और उन्होंने दुनिया के विविध स्थानों की यात्राएं भी की थी। तो आइए जानते हैं, इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।
- अपने 20 रुपये से खिलाया था साधुओं को खाना
- गुरु नानक ने अयोध्या का किया था यात्रा
अपने 20 रुपये से खिलाया था साधुओं को खाना
कहा जाता है कि जब नानक देव युवावस्था में थे तो उनके पिता कल्याण दास ने उन्हें 20 रुपये देकर व्यापार करने के लिए भेज दिया था। लेकिन जब नानक पैसे लेकर जा रहे थे तभी उन्हें रास्ते में कुछ भूखे साधु मिल गए तब नानक देव ने बिना कुछ सोचे पिता के दिए हुए 20 रुपये से उन साधुओं को पेट भर खाना खिलाया था।
गुरु नानक ने अयोध्या का किया था यात्रा
लोगों का कहना है की गुरु नानक देव जी ने 1510-1511 में अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन करने अयोध्या गये थे। उन्होंने दिल्ली से हरिद्वार होते हुए अयोध्या की यात्रा की थी।
ये भी पढ़े:- लेजर लाइट पड़ने से हो सकता है विमान क्रैश, इसके उपयोग से हो सकती हैं आपको जेल की सजा