H3N2 Virus Case: देशभर में तेजी से बढ़ते H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) के मामले लोगों में भय पैदा कर रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप के बीच ओडिशा से एक खबर सामने आई है पता चला है कि ओडिशा में दो महीने यानि जनवरी-फरवरी के बीच में 59 इन्फ्लुएंजा वायरस मामले की पुष्टि हुई है।

ओडिशा में पाए गए 59 केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से फरवरी महीने के बीच 225 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें से 59 सैंपल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाया गया। भूवनेश्वर में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की डायरेक्टर संघमित्रा ने इस संबंध में कहा, ओडिशा में जनवरी और फरवरी के महीने में एकत्र किए गए 225 नमूनों में से कुल 59 मामलों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाया गया। उन्होंने आगे कहा कि इसके लक्षण मौसमी फ्लू के समान हैं और इसमें बुखार और खांसी शामिल हैं।

पुद्दुचेरी में एच3एन2 के 79 केस

वहीं पुद्दुचेरी में भी H3N2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 4 मार्च तक इन्फ्लुएंजा के 79 केस सामने आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरस से देश में दो मौतें भी हो गई है। जिसके बाद से केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है और सभी राज्य की सरकारों को अलर्ट रहने को कहा है।

क्या है इसके लक्षण

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, H3N2 एक ऐसा इंफ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है। इसके लक्षण मौसमी फ्लू के समान हैं।  इसमें बुखार और खांसी एवं बलगम समेत श्वसन संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं।

ये भी पढ़े: संपत्ति मालिकों से टैक्स जमा करने में चूक, MCD ने सील किए 3 फार्म हाउस