होम / H3N8 Bird Flu Virus: चीन में नए वायरस का प्रकोप, H3N8 बर्ड फ्लू से हुई एक महिला की मौत

H3N8 Bird Flu Virus: चीन में नए वायरस का प्रकोप, H3N8 बर्ड फ्लू से हुई एक महिला की मौत

Jyoti Shah • LAST UPDATED : April 11, 2023, 12:33 pm IST

H3N8 Bird Flu Virus: चीन में एक नया वायरस अपना कहर बरपा रहा है। H3N8 नामक बर्ड फ्लू वायरस से यहां एक व्यक्ति की जान चली गई है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट में सामने आया है कि एक महिला H3N8 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी, जिसकी सोमवार के मौत हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी कि H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी मनुष्य की यह पहली मौत है। बीते साल इंसानों में इस संक्रमण के दो और मामले पाए गए थे।

महिला अस्पताल में थी भर्ती

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी कि महिला को गंभीर निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। महिला को मायलोमा (कैंसर) सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं।

WHO ने दी जानकारी

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ‘गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) निगरानी प्रणाली के माध्यम से यह मामला सामने आया था। उस समय तक मरीज के किसी भी करीबी संपर्क में संक्रमण या बीमारी के लक्षण विकसित नहीं हुए थे।’

डब्लूएचओ ने बताया कि महिला बीमार होने से पहले पशु बाजार में जीवित पोल्ट्री के संपर्क में आई थी। उस बाजार से एकत्र किए गए नमूने में एच3 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस मिले थे और उसके घर पर लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं।

संक्रमण से हुई पहली मौत

आपको बता दें कि H3N8 फ्लू वायरस आमतौर पर पक्षियों में ही पाया जाता है, लेकिन यह घोड़ों में भी देखा जाता है और यह उन दो विषाणुओं में से एक है जो डॉग फ्लू पैदा करने में सक्षम होता है। चीन में सामने आया नया मामला इंसानों में संक्रमण का केवल तीसरा मामला है। वहीं, पहली बार इस वायरस से किसी मनुष्य की जान गई है।

ये भी पढ़ें: ‘चूहे की हत्या’ केस में पुलिस ने दाखिल की 30 पन्नों की चार्जशीट, जानें क्या है पूरा मामला

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.