इंडिया न्यूज़, दिल्ली : आज तक आपने किसी दलित नेता या दलित व्यक्ति के मुख से संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति अभद्र टिप्पणी नहीं सुना होगा। दलित वर्ग का हर तबका बाबा साहेब का बड़ा सम्मान करता है और अपना भगवान मानता है। लेकिन आप ये जानकर हैरानी होगी एक दलित नेता ने ही बाबा साहेब को लेकर बिगड़े बोल बोले है। दलित नेता ने आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि आज अगर आंबेडकर जिन्दा होते तो मैं गोडसे बनकर गांधी की भांति गोली मार देता। बता दें, बाबा साहेब आंबेडकर को दलितों के उत्थान का श्रेय दिया जाता है। आज समाज में दलितों की स्थिति ऊपर तक पहुंची है तो उसमें बाबा साहेब का बड़ा योगदान माना जाता है।

आंबेडकर जिन्दा होते मार देता गोली

बता दें, आंबेडकर को गोली मारने की बात तेलगांना से एक दलित नेता ने की है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद ने आंबेडकर को लेकर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दलित नेता कहते नजर आ रहे हैं वे आंबेडकर को उसी तर्ज पर गोली मार देता जिस तर्ज पर गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांधी की तरह आंबडेकर को गोली मार देता इस वीडियो के बाद दलित नेता ने पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। तेलगांना से बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस परवीन ने हमारा प्रसाद पर कठोर कारवाई की मांग की है। पुलिस ने दलित नेता पर आईपीसी की धारा 153 ए और धारा 502 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हमारा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, आंबेडकर के ऊपर बनाए गए विडीओ में हमारा प्रसाद ने किताब ‘ रीडर्स इन हिन्दुइज़्म’ को लेकर टिप्पणी की है। दलित नेता के इस किताब के जरिये दावा है कि आंबेडकर ने हिन्दू भावनाओं को आहत किया है।