India News (इंडिया न्यूज़) Harbhajan Islam : सोशल मीडिया पर एक 1:30 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे इंजमाम उल हक ने खुलासा किया कि कैसे हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से मिलने के बाद इस्लाम अपनाने के करीब थे, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आकर नमाज पढ़ते थे। जिसके बाद हरभजन सिंह से उस वीडियो को रीट्वीट कर के लिखा कि ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 1:30 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक बोल रहे है कि मौलाना तारिक़ जमनील हमें मगरिब की नमाज पढाते थे। उसके बाद हम उनसे बात किया करते थे।
आगे कहा कि मैंने एक दिन देखा इंडिया के क्रिकेटर इरफान पठान वो उस समय टीम में था। इसके अलावा मोहमद कैफ और जाहिर खान इनको तो हम दावत देते ही रहते थे। जब वो हमारे साथ नमाज पढ़ने आते थे तो उनके साथ कुछ और भी खिलाडी आते थे और वो सभी बैठ कर हमे देखते थे और मौलाना की बात सुनते थे।
वायरल वीडियो में इंजमाम उल हक ने भारतीय क्रिकटर हरभजन सिंह का नाम लिया और कहा कि उसी में से एक खिलाड़ी हरभजन सिंह था। उसने मौलाना साहब की तरफ इसारा करते हुए कहा, वो जो दाढ़ी वाला है उसकी बात सुनकर मेरा दिल करता है मै इसकी बात मान लू।
आगे कहा कि उसको पता नहीं था वो क्यों है लेकिन फिर भी बोल रहा था कि मै उसकी बात मान लू तो मैंने कहा यार मान ले इसमें क्या मुश्किल है। जिसके बाद हरभजन ने जवाब दिया कि मै मान लेता लेकिन तुमको देख कर रुक जाता हूँ।
इंजमाम उल हक ने वीडियो में आगे कहा कि जब मैंने पूछा ऐसा क्या देखा तो हरभजन ने जवाब में कहा, वो जो बोल रहे है तुम्हारी जिंदगी उससे बहुत अलग है। इस वीडियो के वायरल होने पर हरभजन सिंह ने वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा कि ‘ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ कहते हैं। ‘ इसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमी कमेंट करना शुरू कर दिए है।
Also Read –
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…