इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Harbhajan Singh): बॉलीवुड के किंग खान आजकल अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे है.दरअसल, इन दिनों शाहरुख अपनी इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर अक्सर #AskSrk सेशन कर रहे हैं.
इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं. 12 जनवरी को भी किंग खान ने यही सेशन रखा था. तभी इस सेशन के दौरान उन्होंने एक मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा, “मिनट #AskSrk फिर मुझे बच्चों के साथ पिट्ठू (लागोरी) खेलने के लिए निकलना है.”
शाहरुख के इस ट्वीट पर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में पैर रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “आप कहाँ खेल रहे हो? खान साहब क्या मैं आपके साथ जुड़ सकता हूँ ? मुझे पता है कि मैं इस बार के लिए थोड़ा लेट हो गया हूं, लेकिन अगली बार मुझे बुलाना. पिट्ठू मेरे मोहल्ले में मेरा पसंदीदा खेल हुआ करता था.”
किंग खान और भज्जी की वायरल ट्वीट नीचे देखे
Also Read: इवेंट में उर्वशी रौतेला को देख लोग लगाने लगे ऋषभ पंत के नारे