इंडिया न्यूज़ : इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में कई खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। बता दें, इंग्लैंड के बिस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी इन्हीं में से एक हैं। मालूम हो, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से एक अलग पहचान बनाने वाले ब्रूक अपने डेब्यू सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन तीन पारियों के बाद शुक्रवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन का पहला शतक ठोक दिया है। केकेआर के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी के दौरान हैरी ने पहले सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी ठोकी और फिर 55 गेंद में सीजन का पहला शतक मारा। 55 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी के दौरान 12 चौके और तीन छक्के मारे।

शुरुआती तीन मैच में रहे थे फेल

पहला मैच: 13(21)
दूसरा मैच: 3(4)
तीसरा मैच: 13(14)

हैरी ब्रुक पर लगी थी 13 करोड़ 25 लाख की बोली

बता दें, हैरी ब्रुक के इस शतक पर चर्चा इसलिए हो रही है कि आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन शुरुआती तीन मैच में वह सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे। डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खतरनाक बल्लेबाज के लिए नीलामी में राजस्थान रॉयल्स भी हैरी ब्रूक के पीछे पड़ी हुई थी। मगर हैदराबाद ने भी हार नहीं मानी। आखिरकार 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद बाजी जीतने में कामयाब रही थी ।