India News (इंडिया न्यूज़), Heryana Flood,Vijay Kumar: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आज बाढ़ ग्रस्त कई गांवों का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बिजली मंत्री के साथ इस मौके पर बिजली विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस संकट के मौके पर ग्रामीणों का होंसला हफ्जाई की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस संकट की घडी में सरकार ग्रामीणों के साथ खड़ी है।
मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि फ़िलहाल सिरसा जिला में अभी बाढ़ की स्थिति कंट्रोल में है, और पहाड़ी इलाकों से बारिश भी अब कम हुई है। उन्होंने कहा कि सिरसा की घग्गर नदी में पानी भी पहले के मुकाबले कम हो रहा है जिसके कारण लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा था, लेकिन आज घग्गर नदी में पानी की मात्रा कम रिकॉर्ड दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर सिरसा जिला के लोगों का हौंसला देखने को मिला है, जो काबिले तारीफ है। मंत्री जी ने कहा कि लोगों ने प्रशासन की मदद से अपने गांवों में बांधों को मजबूत किया है। मंत्री जी ने कहा कि फ़िलहाल सिरसा जिला में बाढ़ कंट्रोल में है। मंत्री जी ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन काम कर रहा है और इस संकट की घडी में सरकार ग्रामीणों के साथ खड़ी है।
उन्होने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टार सिरसा जिला में भी बाढ़ की स्थिति की जानकारी उनसे और जिला प्रशासन से ले रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने सिरसा जिला में बाढ़ से बचाव के लिए 50 लाख रुपए दिए है और उन्होंने भी अपने मंत्री कोटे से 10 लाख रुपए दिए है ताकि बाढ़ से बचाव के लिए राहत कार्य ज्यादा से ज्यादा किए जाए और बाढ़ से बचाव किया जा सके।
ALSO READ
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…