Haryana News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह से ही उनसे पूछताछ जारी है। ये कब तक चलेगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक हुडा से सवाल-जवाब का सिलसिला काफी लंबा चल सकता है। आपको बता दें कि उनसे मानेसर जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि मानेसर जमीन घोटाला मामला हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। इसी मामले में अन्य आरोपियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया। अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गुरुग्राम के मानसेर, नौरंगपुर और नखड़ौला जैसे गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण की धमकी देकर उनकी लगभग 400 एकड़ जमीन सस्ते दाम पर खरीद ली थी।

यह भी पढ़ेंः-