India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में लॉरेंस गैंग के शूटर राजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और आग लगा दी गई। सोमवार को राजन का शव पश्चिमी यमुना नहर के किनारे जली हुई हालत में मिला। राजन की हत्या की जिम्मेदारी देवेन्द्र बंबीहा ग्रुप ने ली है। बंबीहा के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर वायरल किया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राजन पर पहले से ही हरियाणा के कई जिलों में मामले दर्ज हैं। वह पंचकुला के साथ-साथ बहादुरगढ़ और यमुनानगर और राजस्थान में भी वांछित था।
बताया जा रहा है कि राजन के शरीर का सिर्फ सिर ही बचा है और बाकी शरीर लगभग बुरी तरह से जल चुका है. बताया जा रहा है कि राजन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी देवेन्द्र बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर टेक्स्ट मैसेज लिखकर ली है. जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
SHO जोगिंदर सिंह ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को भी जांच का हिस्सा बनाएंगे. मौके पर पहुंचे राजन के बुआ के बेटे ने बताया कि राजन करीब एक साल से घर से बाहर रह रहा था। वह क्या काम करता था और किसके संपर्क में था, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों की मानें तो राजन एक शूटर था जिसके संबंध लॉरेंस गैंग से थे. राजन की बाइक भी घटनास्थल से काफी दूर मिली। बताया जा रहा है कि पहले राजन के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उसे गोली मार दी गई. बाद में उसे जलाकर नहर के पास फेंक दिया गया. फिलहाल इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है और फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है.
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…