- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्यता से भी हटाया
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Haryana Rajyasabha Elections Live Update): हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्यता से हटाने के साथ ही उन्हें पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। बिश्नोई ने आज सुबह ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, मेरे पास फन कुचलने का हुनर है। उन्होंने कहा, मुझे सांप के डर से जंगल नहीं छोड़ा करते। एक अन्य ट्वीट में बिश्नोई ने कहा कि सही समय पर लिया गया निर्णय ही इंसान को अन्य लोगों से अलग करता है।
कांग्रेस के मतदान एजेंट व एमएलए बीबी बत्रा ने लगाए आरोप
कांग्रेस के अधिकृत मतदान एजेंट व एमएलए बीबी बत्रा के अनुसार कुलदीप बिश्नोई ने आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के लिए ‘क्रॉस वोटिंग’ की। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य विधायक के मत को अमान्य घोषित करवाया। कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी व उसकी सहयोगी पार्टी जजपा का समर्थन हासिल था। दोनों प्रत्याशियों को कल देर रात लगभग साढ़े तीन बजे विजेता घोषित कर प्रमाणपत्र दिए गए। उसी समय हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उन्हें बधाई दी।
ये भी पढ़े : कर्नाटक में भाजपा ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, कांग्रेस एक पर सिमटी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube