India News,(इंडिया न्यूज), Hawaii Wildfires Maui: अमेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य में स्थित हवाई प्रांत के द्वीपों में से एक माउई द्वीप के जंगल में हवा और तुफान सा आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हए बताया कि। जिसकी वजह से छह लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी में कहा गया कि, आग की वजह से पर्यटक स्थल लाहिना सहित द्वीप का पश्चिमी हिस्सा लगभग कट गया है और महज एक ही राजमार्ग अबतक खुला हुआ है। इसको लकर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि,

इस घटना के चलते व्यापक स्तर पर तबाही हुई है। फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पश्चिमी माउई में बंद कर दिया गया है।

भीषण आग का वीडियो वायरल

मामला पूरे सोशल मीडिया पर माउई द्वीप में लगी आग से तबाही का मंजर देखा गया है। भीषण आग लगने की वजह से बचने में सफल रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को साझा किया है। जिसमें उठते धुएं की गुब्बार को देखा जा सकता है।

माउई काउंटी के मेयर रिचर्ड बिसेन कहते हैं कि, हमारा पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। हालांकि, बिसेन को मौतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। नेशनल गार्ड के मेजर जनरल केनेथ हारा द्वारा कहा गया कि,

स्थिति अभी अस्थिर है और हम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़े