नई दिल्ली (HC Judges: The collegium, comprises Justice Sanjay Kishan Kaul and Justice KM Joseph): भारत के मुख्य न्यायधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार जिला न्याधीशों के नामों का मद्रास हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है। इस कॉलेजियम में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की कॉलेजियम ने आर शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमारप्पन, और के राजशेखर के नामों की सिफारिश की है। इससे पहले 21 मार्च के प्रस्ताव में कहा गया था कि मद्रास हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में चार न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए 10 अगस्त, 2022 को हाई कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश पर मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के राज्यपाल ने सहमति दे दी है। न्याय विभाग के पास यह फाइल 5 जनवरी, 2023 को मिली थी।
कॉलेजियम के एक प्रस्ताव के मुताबिक, “मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के संदर्भ में, उच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए उपरोक्त नामित न्यायिक अधिकारियों की फिटनेस और उपयुक्तता का पता लगाने के लिए, इस कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के मामलों से परिचित सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से परामर्श किया है।”
एक अन्य प्रस्ताव में, कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह बराड़ की नियुक्ति के लिए 25 जुलाई, 2022 की अपनी पहले की सिफारिश को दोबारा दोहराया है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम भारत के चीफ़ जस्टिस यानी मुख्य न्यायधीश और सुप्रीम कोर्ट के चार सिनियर जजों के समूह को कहते हैं। इस कॉलेजियम के अध्यक्ष भारत के मुख्य न्यायधीश होतें है। जजों का यह समूह यह करता है कि सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में अगला जज कौन होगा या कौन होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्तियां हाई कोर्ट से की जाती हैं वहीं हाई कोर्ट के जज की नियुक्तियां जिला न्यायालय से नियुक्त किया जाता है।
ये भी पढ़ें :- अमृतपाल सिंह की एक और तस्वीर आई सामने, तेल खत्म होने पर मोटरगाड़ी से बाइक ले जाता आया नज़र
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…
Umran Malik Going Unsold: कभी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के दिग्गजों को अपना फैन बनाने…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…