इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Food Poisoning in Sidhi): शनिवार को मध्यप्रदेश के सीधी जिले में संक्रांति के मेले में चाट,पानी-पुरी खाने की वजह से फूड प्वाइजनिंग हो गया. जिसे बच्चों, महिलाओं सहित 100 लोग बीमार हो गए हैं.
दरअसल, सीधी जिले के रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत खेड़ा में सोन नदी के पास संक्रांति का मेला लगा हुआ है. इस मेले मे बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. लोगों ने मेले में लगी दुकानों से चाट-पानी पुरी खाई. पुरी खाने के एक से दो घंटे बाद बच्चे व महिलाएं बीमार होने लगे, कुछ लोग बेहोश होकर गिरने लगे.
यह देख मेले में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद परिजनों ने बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया. लेकिन, बीमारों कि संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए .बताया जा रहा है कि बीमारों में महिला और बच्चे ज्यादा हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 20 लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.