Top News

Delhi Acid Attack: तेजाब हमले की शिकार पीड़िता का हेल्थ अपडेट जारी, डॉक्‍टरों ने बताया हाल

Delhi Acid Attack Case Latest Update: दिल्ली में हुए एसिड अटैक ने सबको हिला कर रख दिया। जब कल सुबह स्कूल जा रही 17 साल की छात्रा पर तेजाब फेंका गया। बता दें कि पश्चिमी दिल्ली स्थित अपने घर से बुधवार को स्कूल के लिए निकलने के कुछ मिनट बाद बाइक पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। अब दिल्ली में तेजाब हमले की शिकार पीड़िता का हेल्थ अपडेट जारी किया गया है। बता दें कि एक चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजाब हमले की शिकार 17 वर्षीय लड़की सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में है और वो होश में भी है।

डॉक्टर ने पीड़िता का दिया हेल्थ अपडेट

आपको बता दें कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया है। कई लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में एसिड की उपलब्धता पर सवाल उठाए हैं। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “मरीज होश में है। उसके चेहरे पर 8 फीसदी केमिकल बर्न इंजरी हुई है, इससे उसकी आंखें भी प्रभावित हुई हैं। अभी लड़की का उपचार जारी है। पीड़िता का इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ और सहायक डॉक्टर कर रहे हैं।”

फ्लिपकार्ट से मंगाया था तेजाब

जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि तीन मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो दोस्तों हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंद्र सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले में इस्तेमाल एसिड एक ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था और सचिन अरोड़ा द्वारा ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान किया गया था।

इसके साथ पुलिस ने एक बयान में कहा कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था। ई-कॉमर्स पोर्टल से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पूछताछ में पता चला कि सचिन अरोड़ा और पीड़िता दोनों दोस्त थे। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

13 minutes ago