Hearing on Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के अंदर शिवलिंग की पूजा और राग-भोग के अधिकार से संबंधित मामले में बुधवार यानी आज सुनवाई होनी है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से 4 जून, 2022 को दाखिल की गई याचिका पर आज अदालत में बहस होगी। इस याचिका के तहत ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग की आकृति की पूजा-पाठ, राग भोग और आरती करने की अनुमति मांगी गई है। अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि ज्ञानवापी के अंदर वजूखाना वाली जगह पर जो आकृति मिली है, वह आदि विश्वेश्वर का सबसे पुराना शिवलिंग है। इसलिए, उनका नियमित पूजा-स्नान, शृंगार और राग-भोग जरूरी है।

मस्जिद कमेटी की सील एरिया को खोलने की मांग

दरसअल, सुप्रीम कोर्ट से मस्जिद कमिटी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सील एरिया को रमजान के चलते खोलने की मांग की है। मस्जिद कमिटी ने अपनी अर्जी में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में नमाजियों के वुजू के लिए पर्याप्त व्यवस्था के लिए कहा था।

कोर्ट ने वजू को सील करने के दिए थे आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में उस क्षेत्र की सुरक्षा अगले आदेश तक बढ़ा दी थी, जहां हिंदू पक्ष ने कहा था कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में वुजू वाली जगह एक ‘शिवलिंग’ पाया गया है। कोर्ट ने पूरे वजू इलाके को सील करने का आदेश भी दिया था।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद परिसर के अंदर वजू की मांगी इजाज़त, 14 अप्रैल को सुनवाई