India News (इंडिया न्यूज), Heavy Rain: पिछले करीब दो हफ्तों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के के हालात बने हुए हैं। कई राज्यों में लगातार तेज बारिश ने हद पार तबाही मचा रखी है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला। दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जो बारिश के लिए तरस रहे हैं और अब भी मानसून का इंतजा में बैठे है। तेलंगाना, केरल समेत मध्य दक्षिणी और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में कम बारिश दर्ज की गई है। अब इन राज्यों में बारिश ना होने का असर फसलों पर भी पड़ रहा है।
तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में पड़ा सूखा
- तेलंगाना राज्य विकास और योजना सोसायटी (टीएसडीपीएस) के बुलेटिन की रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक होने वाली कुल बारिश 150.4 मिमी थी, जबकि सामान्य बारिश 197.5 मिमी होनी चाहिए। यानी बारिश में 24% की कमी देखी गई है।
- वहीं कर्नाटक में भी वही हाल हैं अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि ज्यादातर बांध कम बारिश के चलते सूखने की कगार पर हैं। कृष्णराजसागर (केआरएस) बांध, जिससे बेंगलुरु और बाकी जगहों के लिए पानी की सप्लाई होती है, वो लगातार सूख रहा है।
- उधर केरल में भी कम बारिश के चलते यही हाल है केरल के कई हिस्सों में कम बारिश हुई है। अधिकारियों के मुताबिक उत्तर केरल के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। केरल में बारिश में करीब 31% की कमी देखने को मिली है करीब 9 जिलों में बारिश की भारी कमी है।
बारिश न होने से फसलें प्रभावित
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि 1 जून से देशभर के तमाम राज्यों में मानसून की शुरुआत हो गई थी। इसमें बताया गया कि तमिलनाडु को छोड़कर सभी दक्षिणी राज्यों में इस साल उम्मीद से कम बारिश हुई है। यानी यहां पूरी तरह से मानसून नहीं आया है। जिससे इन राज्यों के किसाम प्रभावित है, कमजोर मानसून के चलते तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में फसलों की बुआई में देरी हो गई है। इतना ही नहीं कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ने मानसून के ठीक से नहीं आने पर सूखे की भी आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें- UN Poverty Report: भारत में गरीबी को लेकर UN जारी की रिपोर्ट, 41.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर