इंडिया न्यूज, New Delhi News। Weather Update : जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों समेत दिल्ली व एनसीआर में भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार और शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन दिल्ली में बारिश हुई है। जिस कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से तो राहत मिली ही है वहीं कई निचले हिस्सों में जलभराव के कारण परेशानी का समना भी करना पड़ रहा है।
वहीं अब मौसम विभाग ने राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 8 और 9 अगस्त को मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 7 से 9 अगस्त के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 8 और 9 अगस्त को गुजरात के कई जिलों में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 6 से 9 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं 6 से 9 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 6 अगस्त से 7 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 6 से 9 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 को पश्चिम राजस्थान में बारिश की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने 4 से 8 अगस्त तक केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। वहीं कई जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते राज्यभर में 2,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में हैं।
केरल में अब तक भारी बारिश से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आगामी 3 दिनों में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने 6 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े : उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री के निर्देश पर पीजीआई चंडीगढ़ में पंजाब के मरीजों का इलाज फिर शुरू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…