इंडिया न्यूज, New Delhi News। Weather of India : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई क्षेत्रों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिली है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इन राज्यों में किया गया है येलो अलर्ट जारी
बता दें कि आइएमडी ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में गुरुवार से रविवार तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रविवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी 3 दिनों में दिल्ली में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली में बारिश की गतिविधि तेज हो सकती हैं। मौसम विभाग के कार्यालय की ओर से अगले 3 दिनों में गरज के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार
वहीं हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभावना है। बारिश के चलते आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं। इस दौरान विभाग की ओर से बाढ़ का खतरा भी जताया है।
28 जुलाई से 30 जुलाई तक 48 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ भी आ सकती है।
राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय पूर्वी राजस्थान के ऊपर सकुर्लेशन सिस्टम है, जिसका असर अगले 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि 28 से 29 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 28 जुलाई को तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम, सूर्यपेट और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत के इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 31 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़े : ममता ने पार्थ को TMC के सभी पदों से हटाया, अभिषेक ने कहा-दोषी नहीं पाए गए तो होगी वापसी
ये भी पढ़े : अर्पिता के चौथे फ्लैट पर छापा, ईडी की कार्रवाई जारी…
ये भी पढ़े : पार्थ पर एक्शन के बाद बोलीं ममता-यह पैसा एक लड़की से मिला है, ये एक बड़ा खेल…
ये भी पढ़े : अर्पिता के दूसरे फ्लैट से मिला 28 करोड़ कैश, 5 किलो सोना, ममता ने पार्थ को बर्खास्त किया
ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर बीजेपी का हंगामा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !