India News (इंडिया न्यूज़), HAS Exam Postpone: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों लगातार 48 घंटों के बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें अब भी प्रदेश भर में 1 हजार 200 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। साथ ही में तीन मुख्य राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद हैं। वहीं एचएएस की प्रिलिमनरी परीक्षा को इस हालात को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया गाया हैं। बता दें यह परीक्षा अब 20 अगस्त को होगी। हालांकि पहले ये 23 जुलाई को होने वाली थी। दरअसल अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया है। हालांकि अभी स्थिति सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। इसी वजह से एचएएस की प्रिलिमनरी परीक्षा को पोस्टपोन किया गया है।
इस नंबर पर करें संपर्क
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कुछ कांटेक्ट नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी भी तरह की शंका होने पर अभ्यर्थी इन 1800-180-8004 और 0177-2629738 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इस आदेश को लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन की ओर से जारी किया गाया है। हालांकि लोक सेवा आयोग के कार्यालय में भी अभ्यर्थी सीधा संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल सरकार को हुआ भारी नुकसान
पहाड़ी राज्य कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चुका है हिमाचल प्रदेश आपदा प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक बताया गया कि, प्रदेश सरकार को 785.51 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। जिसमें जल शक्ति विभाग को 350.15 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 355.96 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड रुपए, बागवानी विभाग को 70.36 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.41 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।