इंडिया न्यूज़ (गौतम बुद्ध नगर, Heavy road accident in Gautam Buddh Nagar, UP): उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में दनकौर इलाके में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस के कंटेनर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। बस में 60 यात्री सवार थे।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपने बयान में बताया की ‘आज सुबह दनकौर थाना क्षेत्र के फेरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जानी वाली सड़क पर यात्री बस जो कंटेनर के पीछे थी, अचानक कंटेनर के रुकने के कारण पीछे से टकरा गई क्योंकि घना कोहरा था, टकराने के बाद बस रेलिंग से नीचे उतर गई।’

‘बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जिसमें से 10 से 15 घायल हो गए। थाना प्रभारी दनकौर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।’ पुलिस ने कहा

पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरा मृत्यु होनी की सूचना है बाकी उचित कार्यवाही की जा रही है।