इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Heavy rush in Delhi airport seen again): दिल्ली हवाई अड्डे पर एक बार फिर भारी भीड़ देखने को मिली है। यात्री परेशान दिखे, इससे पहले 11 दिसंबर की रात भी यात्रा यहाँ काफी परेशान हुए थे। तब 12 दिसंबर की सुबह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा कर कई सारे आदेश दिए थे। हालांकि उन आदेशों का कोई असर होता नही दिख रहा है। लोग हवाई अड्डे पर घंटो लाइन में खड़े रह रहें है।
हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर यात्रियों ने अधिकारियों से प्रक्रियाओं को सुचारू करने की मांग की। एक यात्री श्याम कालरा कहते हैं, ‘मैं कोयम्बटूर जा रहा हूं. यहां काफी भीड़ होती है और कई बार इस वजह से हमारी फ्लाइट छूट जाती है।’
एक अन्य यात्री शिखा कहती हैं, ‘सिक्योरिटी चेक-इन जल्दी से किया जाना चाहिए। मेरी पहले भी उड़ानें छूटी हैं। हवाई अड्डे पर यातायात को नियंत्रित किया जाना चाहिए और प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाना चाहिए।’