बिहार के वैशाली जिले में बड़ी घटना सामने आई है. वहां पर सुल्तानपुर 28 टोला के नजदीक अज्ञात भारी वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. जबकि लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. टक्कर मारकर भागने वाले वाहन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
हादसे की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलें के जरिए बच्चों के शव और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग भोज खाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों को रौंद दिया.
हादसे के बाद बिहार बीजेपी की ओऱ से शोक संवेदना व्यक्त की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि वैशाली के निकट भीषण सड़क हादसे की अत्यंत दुखद सूचना मिली है. ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना है. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हैं.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि बिहार के वैशाली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
India News (इंडिया न्यूज), Chandrashekhar Azad Statement: नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Bus Accident: लखनऊ में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया…
India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Raja Jaichand: भारत इतिहास का वो सबसे गद्दार राजा जो बना था गुलामी की वजह
India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…
इस बात का भी दावा किया गया है कि यह अड्डा 500 मीटर की गहराई…