Top News

यहां पर है धरती का पाताल लोक, गांव के साथ-साथ मौजूद है होटल और कई मॉल,तो आइये जानते इस जगह के बारे में

इंडिया न्यूज़: (The underworld of the earth exists side by side with the village) दुनिया में बहुत सारी अनोखी बातें आपको सुनने और देखने को मिली होगी। पौराणिक कथाओं में आपने यह भी सुना होगा कि धरती के नीचे एक पाताल लोक भी होता है, लेकिन इस बात पर आप ज्यादा गौर नहीं किये होंगे। आप हमेशा यही सोचते होंगे कि यह सिर्फ द्वापर युग और त्रेतायुग यानी भगवान के समय ही संभव था। अब इस बात का कोई महत्व नहीं है। लेकिन यह सच है की पाताल लोक में आज भी लोग रहते हैं। वहां पर घर और होटल भी मौजूद है। तो आइए जानते हैं, धरती के नीचे बसा इस पाताल लोक के बारे मे, आखिर कहां है यह पाताललोक।

  • कहां बसा है धरती के नीचे का पाताल लोक?
  • मॉल और होटल भी है मौजूद
  • भीषण गर्मी की वजह से जमीन के अंदर बने हैं घर

कहां बसा है धरती के नीचे का पाताल लोक?

दरअसल धरती के नीचे बसा पाताल लोक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया देश में पाया जाता है और इसका नाम कूबर पेडी है। इसे धरती का पाताल लोक भी कहते है। क्योंकि यहां ज्यादातर लोग अपना घर जमीन के अंदर बनाए हुए हैं। जमीन के ऊपर के मुकाबले जमीन के नीचे यानी अंडरग्राउंड घरों की संख्या ज्यादा पाई जाती है। दरअसल अंडर ग्राउंड घरों को बनाने की वजह अपाल की कई खदानें हैं, जिसकी वजह से जमीन की खुदाई की जाती थी और धीरे-धीरे लोग अपना घर बना कर हमेसा के लिए रहने लगे।

मॉल और होटल भी है मौजूद

सिर्फ कुछ घर ही नहीं मौजूद हैं यहां पर बल्कि, पूरा का पूरा गांव यहां बसा हुआ है। पाताल लोक में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कूबर पेडी के इस गांव में जमीन के ऊपर जितनी सुविधाएं मिलती है, उतनी ही वहां के पाताल लोक में भी पायी जाती है। यहां घरों के साथ-साथ दुकाने, चर्च, मॉल होटल सब कुछ अंडरग्राउंड मिलता है। अगर आप यहां कोई चीज डिलीवरी करवाते हैं तो आपको पाताल लोक का ही पता लिखना पड़ता है ।

भीषण गर्मी की वजह से जमीन के अंदर बने हैं घर

इस पाताल लोक में करीब पंद्रह सौ घर हैं। दुनिया में इसके बारे मे बहुत कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि इस जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है। इस अंडर ग्राउंड घर को बसाने की एक मुख्य वजह यह है की यह जगह एरिया रेगिस्तान है। जिससे यहां पर भीषण गर्मी रहती है और यहां लोगों को रहना काफी मुश्किल हो जाता था, जिसकी वजह से यहां के लोगों ने जमीन के अंदर घर बनाना शुरू किया, जिससे लोग ठंडक महसूस करने लगें और देखते ही देखते पूरा गांव जमीन के अंदर बन गए।

यह भी पढ़ें:- ईस्टर के मौके पर जानें ईसा मसीह के जीवन से जुड़ी ये खास बातें

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

24 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

53 minutes ago