इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Himachal coronavirus): देश में BF.7 वैरिएंट की पुष्टि के बाद प्रदेश में भी कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है। हिमाचल में भी बीते 3 दिन से कोरोना का ट्रेंड डराने लगा है।
राज्य में कोरोना का ग्राफ 16 दिसंबर तक निरंतर गिर रहा था। अब यह घटने के बजाय अब बढ़ने लगा है। राज्य में 16 दिसंबर को सबसे कम 14 कोरोना मरीज रह गए थे। 23 दिसंबर को इनकी संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इसे अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है।
मास्क पहनने की विभाग ने दी सलाह
BF.7 के खतरे को भांपते हुए हिमाचल स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी की है। विभाग ने सभी को मास्क पहनने की सलाह दी है। खासकर भीड़-भाड़ व इंडोर हॉल में जरूर मास्क लगाने को कहा गया है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने के रोका जा सके।
राहत की बात यह है कि अभी तक राज्य के 4 जिले कोरोना मुक्त हैं। इनमें हमीरपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना जिला शामिल हैं। जबकि, 3 जिलों में 1-1 मरीज है। प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 7 व शिमला में 6 एक्टिव मरीज हैं।
हिमाचल में अब तक कोरोना की स्थिति
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीज- 3,12,630
कोरोना से मौत-4192
24 घंटे में नए केस-4
एक्टिव मरीज-26
Also Read:ऑयली फूड खाने के ये नुकसान, जान लेंगे तो दोबारा नहीं खाएंगे