India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश में मंडी के बल्ह क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में ठेकेदार सुरक्षित नहीं हैं। कल शाम कुछ लोग कुल्हाड़ी लेकर सब्जी व फल ठेकेदारों की दुकान में घुस गए और वहां मौजूद अनाज ढ़ोनो वाले मजदुर व अन्य काम करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे। यह पूरी घटना सब्जी मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स हाथ में कुल्हाड़ी लिए मंडी के अंदर आ रहा है और उसके साथ कुछ अन्य लोग भी अंदर आ रहे हैं।
ठेकेदारों ने की थाने में घटना की शिकायत
वंहा मौजूद फ्रूट कंपनी के मालिक ने बताया कि कल शाम के समय एक आदमी कुल्हाड़ी लहराता हुआ कुछ गुंडों को साथ आया। अंदर आकर उसने पल्लेदार को पकड़ा और उसे मारने कि धमकी देने लगा। इस घटना से सभी मंडी ठेकेदार घबरा गए। यहां कभी भी कोई जान से मारने की धमकी दे रहा है। सभी ठेकेदारों ने पुलिस से इस घटनाएं में शामिल लोगों पर सख्त करवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं हुई तो इनके हौसले और बुलंद हो जाएंगे। इस घटना कि शिकायत बल्ह पुलिस थाना में की गई है। उन गुंड़ो ने सब्जी मंडी के ठेकेदार जितेंद्र के साथ हाथापाई की, जिसमे जितेंद्र घायल हो गया है।
हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए: ठेकेदार
ठेकेदारों का कहना है कि बिल की गलतफहमी को लेकर हुई यह घटना गलत है। इस तरह की गुंडागर्दी पर रोक लगाना आवश्यक है। सभी ठोकोदार घबराए हुए है। इन बदमाशों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस ने बदमाशों पर सख्त कारवाई नहीं की तो सभी ठेकेदार मिलकर हड़ताल करेंगे। हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। यहां रोजाना लाखों का व्यापार होता है। ऐसे में इन घटनाओं पर रोक लगाना जरूरी है। इस घटना से पहले भी यंहा 6 लाख की चोरी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले जांच की जा रही है। अपराधियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।