India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़क की वजह से रास्ते बुरी तरह से प्रभावित है। जिस वजह से राज्य में विभिन्न स्थानों पर लगभग 300 बसें फंसी हुई हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि, हमारे पास कुल लगभग 3,700 मार्ग हैं। अगर हम आज की बात करें तो लगभग 1,200 मार्गों की आवाजाही बंद है। उनमें से ज्यादातर कुल्लू जिले में हैं बाकी मंडी, ऊपरी शिमला और आदिवासी क्षेत्रों में हैं।
हिमाचल में सड़के बुरी तरह प्रभावित
आज 316 बसें फंसी हुई हैं जबकि, पिछले 24 घंटों में प्रदेश की स्थिति में सुधार हुआ है। भारी बारिश की वजह से रामपुर-रिकांगपिओ मार्ग बंद है इस रूट पर लैंडस्लाइड की वजह से एचआरटीसी ने बस सेवा बंद की है। शिमला और धर्मशाला शहर में बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड के चलते बस सेवा में कठनाई आ रही है। इसके अलावा चंबा में सभी बस सेवा प्रभावित हुई हैं कुल्लू में भारी बारिश की वजह से सभी बड़ी सड़के बंद पड़ी है।
एचआरटीसी भी प्रभावित
भारी बारिश की वजह से सुंदरनगर में तेज जल बहाव के बीच सहारनपुर-अंबाला रोड पर एचआरटीसी की बस फंस गई थी। इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं इससे पहले रविवार को पांवटा साहिब-देहरादून रोड पर नाहन यूनिट की बस तेज पानी के बहाव में फंस गई थी। हालांकि, इसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसके अलावा धर्मशाला के चार्जिंग स्टेशन को भी भारी नुकसान हुआ है। भूस्खलन के कारण ठियोग में बना एचआरटीसी का डीजल पंप को नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- JJP MLA Slapped: विधायक जी पहुंचे थे लोगों का हाल जानने, महिला ने मार दिया थप्पड़, जलभराव से थे नाराज