Himachal Weather Today: देश के सुंदर प्रदेशों में शामिल हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई है जिससे यहां खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला है। वहीं किसान और बागवानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रदेश में मार्च के पहले 19 दिन में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई। इसका किसान-बागवानों की फसलों पर बुरा असर पड़ा।
हिमाचल में कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी
दरअसल, प्रदेश में काफी दिन बाद अच्छी बारिश देखने को मिली है। बीते पांच दिन में हिमाचल में बदल जमकर बरसे हैं। आलम यह है कि प्रदेश के कई इलाकों में ठंड लौट आई। वहीं सोमवार को भी पूरे हिमाचल में बारिश, आंधी, तूफान, बिजली और ओले गिरे। साथ ही भारी बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है और कांगड़ा में बादल छाए हुए हैं। इससे पहले, हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग, शिकारी देवी, भरमौर, कुफरी, नारकंडा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
बीते दिन सोलन जिले के कसौली में जमकर ओले गिरे। जिसे देख ऐसा लगा मानों यहां पर बर्फबारी हुई हो। प्रदेश समेत शिमला में भी जमकर बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी की वजह से यहां का अधिकतम तापमान में आठ डिग्री तक गिरा है।
वहीं कुल्लू में बर्फबारी के चलते आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे 305 ठप हो गया। इतना ही नहीं बारिश से बागबानों और किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। बता दें सब्जियों के लिए अधिक बारिश ठीक नहीं होती है। सेब सहित गुठलीदार फलों की फ्लावरिंग में बारिश से नुकसान हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला और प्रदेश के कई शहरों में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई हैं। 23 और 24 मार्च को कई क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। वहीं, आज और कल यानि 22 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
ये भी पढ़ेे: ‘प्लीज हमारा बजट पास कर दीजिए’ केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र