India News (इंडिया न्यूज),Himanta Biswa Sarma on Karnataka Assembly Election, कर्नाटक: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टियां लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं। बता दें नेता कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। शनिवार को कर्नाटक मे असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान सिएम ने कहा कि मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बनाना है।
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है। मुस्लिम समाज में एक-एक व्यक्ति 4 बार शादी करता है। हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है। मुस्लिम बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं बनाना है।”
गौरतलब है कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से मेनिफेस्टो (संकल्प पत्र) जारी कर दिया गया है। इसे जनता का घोषणापत्र बताया गया। बीजेपी ने कहा कि जनता से राय लेने के बाद ही पूरा मेनिफेस्टो तैयार हुआ है। जिसमें समान नागरिक संहिता और एनआरसी को लागू करने की बात कही गई है। ये दोनों ही मुद्दे ऐसे हैं, जिनका जमकर विरोध हुआ है और बीजेपी ने हर बार इन्हें लागू करने की बात कही है।
सिर्फ कर्नाटक चुनाव ही नहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर वोटों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कई राज्यों में की है। इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में भी समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात कही गई। जिसका अब कुछ भी अता-पता नहीं है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बीजेपी सरकारों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: “काम अगर कोई करता है तो डबल इंजन की सरकार करती है और बिना किसी भेदभाव के करती है” PM Modi
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…