दिल्ली (Hinud teacher suspend in Bangladesh After blasphemy Allegations): बांग्लादेश के दियापारा मॉडल माध्यमिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह स्कूल जेस्सोर जिले के खुलना डिवीज़न में है। 8वीं क्लास के मुस्लिम छात्रों की तरफ से एक हिन्दू पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया गया, इसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। छात्रों ने अपने शिक्षक पर आरोप लगाया कि क्लास के दौरान उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। बच्चों से मिली शिकायत के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। शिक्षक ने भी अपनी तरफ से सफाई दी पर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। शिक्षका ने कहा, “मैं तो बच्चों को बायोलॉजी पढ़ा रहा था। मुझे नहीं पता बच्चों ने मेरी खिलाफ शिकायत क्यों की है।”
बांग्लादेश मीडिया के अनुसार पूरी घटना 25 जनवरी की है। शिक्षक न्यूटन सरकार क्लास में बायोलॉजी पढ़ा रहे थे, क्लास ख़त्म होने के बाद बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल से जाकर शिकायत की और शिक्षक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया। इसके बाद छात्रों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। हंगाम के बाद प्रिंसिपल ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामला सार्वजनिक होने के बाद बच्चों के माता-पिता और मौलवी स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। बढ़ते हंगामे और दबाब के बीच स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।
बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्कूल प्रबंधन के पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को अपनी रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा गया। शिक्षक ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। स्थानीय मीडिया से उन्होंने कहा “मैं क्लास में सिर्फ साइंस की बात कर रहा था। मैंने छात्रों से सभी देवताओं का सम्मान करने को भी कहा। शायद उन्होंने इसका गलत मलतब निकाल लिया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया।”
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…