India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावों से पहले पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप और रैलियों का दौर भी जारी है। वहीं, आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एक महारैली को संबोधित कर रहे हैं।

अमित शाह ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी से आग्रह है कि जब वोट डालने जाएं तो किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्जवल करने और भाई भुवनेश्वर साहू को जीत दिलाने के लिए आपको वोट देना है।

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की विकास यात्रा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोक कर बैठे हैं। इस बाधा को हटाने के लिए आपको बीजेपी के पक्ष में वोट देना है।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खजाने पर यहां के दलित, आदिवासी और पिछड़ों का अधिकार है या किसी और का? भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न चाहता हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की विकास की जगह, अपनी राजनीति का विकास करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का कभी भला करने में असर्थ है।

यह भी पढ़ेंः-