India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi: भारत में बिकने वाली 4 लाख रुपये की कार पाकिस्तान में करीब 30 लाख रुपये में बिकती है। वाहनों की कीमत अधिक होने के कारण आज के समय में भी पाकिस्तान में कार खरीदना बड़ी बात है। पाकिस्तान में एक साल में जितनी कारें बिकती हैं, उतनी दिल्ली में करीब 15 दिन में बिक जाती हैं। वहीं, पूरे भारत में कारों की बिक्री पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है।

पिछले साल पाकिस्तान में बिके 30,662 कार

पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक, साल 2023 में पाकिस्तान में सिर्फ 30,662 कारें बिकीं। इन कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मॉडल सुजुकी बोलन (ओमनी वैन) और ऑल्टो रहे। आपको बता दें कि भारत में 4 लाख रुपये में मिलने वाली सुजुकी ऑल्टो की कीमत पाकिस्तान में करीब 30 लाख रुपये है।

Connaught Place: कनॉट प्लेस के विज्ञापन बोर्ड पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म फिर जो हुआ…

दिल्ली में हर दिन 1800 से ज्यादा वाहन बिके

साल 2023 में दिल्ली में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली। पिछले साल भारत की राजधानी में 6.5 लाख यूनिट से ज़्यादा वाहन बिके। दिल्ली में हर दिन 1800 से ज़्यादा वाहन बिके। इन आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में सिर्फ़ 15-16 दिनों में हुई वाहनों की बिक्री पाकिस्तान की पूरे साल की बिक्री से ज़्यादा है। एक तरफ़ पाकिस्तान में सिर्फ़ 30 हज़ार के करीब वाहन बिके। 2023 में पूरे भारत में 41 लाख वाहन बिके। पाकिस्तान की वाहनों की बिक्री की तुलना पूरे भारत के बजाय सिर्फ़ दिल्ली से करना भी बड़ी बात है। दिल्ली में पाकिस्तान की पूरे साल की बिक्री के बराबर वाहन सिर्फ़ 15-16 दिनों में बिक जाते हैं।

भारत में वाहनों की बिक्री बढ़ी

भारत में 2023 में देशभर में 41.08 लाख वाहन बिके। यह आंकड़ा पाकिस्तान से काफी बड़ा है। भारत की सालाना बिक्री में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों का नाम शामिल रहा। इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं।

Manish Sisodia: दिल्ली में सीवर संकट पर बवाल, मनीष सिसोदिया बोले- ‘जानबूझकर…