इंडिया न्यूज:(Fighter Shoot Wrap Up) 2024 में रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। बता दें सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के शूटिंग का तीसरा शेड्यूल भी पूरा हो गया है।शूटिंग खत्म होने के बाद बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने एक वीडियो शेयर किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

फाइटर की वायरल वीडियो नीचे देखें

पूरा हुआ फिल्म का शूटिंग शेड्यूल

दरअसल, हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग पुरी करने के बाद इंस्ग्राटाम पर एक वीडियो शेयर किया है ,बता दें यह शेयर वीडियो एक प्लेन का है। इस वीडियो के शुरुआत में प्लेन पहले पूरा खाली है और धीरे-धीरे फिल्म की पूरी क्रू से भर जाता है।

फिर प्लेन में पूरी कास्ट एंड क्रू ‘फाइटर-फाइटर’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के ही बीच में ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद आकर अपनी पूरी कास्ट और क्रू को ज्वाइन करते हैं और एक बड़ा सैल्यूट कैमरा को देते हैं। ऋतिक रोशन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फाइटर’।

इस वीडियो को देखने के बाद से ऋतिक को फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है। थिएटर में ‘फाइटर’ को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार है। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो को देखते हुए रोंगटे खड़े हो गए’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइटर का बेसब्री से इंतजार है’।क अन्य यूजर ने लिखा, ‘ फाइटर 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। वॉर के बाद ये ऋतिक रोशन की शानदार वापसी है। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर देखने के लिए मैं बेहद ही उत्साहित हूं’।

Also Read: आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद भी कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल