Top News

Human Trafficking: मानव तस्करी के आरोप में फ्रांस में रुका विमान आज आएगा भारत, जानें क्या था मामल

India News (इंडिया न्यूज), Human Trafficking: फ्रांस के वेट्री हवाई अड्डे पर रोके गए लीजेंड एयरलाइंस के विमान को आखिरकार तीन दिन बाद जाने की अनुमति दे दी गई। सोमवार तक ये विमान भारत के मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगा। मालूम हो कि इस विमान को ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के संबंध पर रोका गया था।विमान में कुल 303 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय मूल से संबंधित थे।

गौरतलब है कि विमान ईंधन भरने के लिए वेट्री एयरपोर्ट पर उतरा गया। इस दौरान फ्रांसीसी अधिकारियों को सूचना मिली कि विमान में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार लोगों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। वेट्री हवाई अड्डे पर स्वागत कक्ष को वेटिंग रुम में बदल दिया गया और सभी यात्रियों को वहीं रोका गया।

विमान को रवाना कराने के लिए की मेहनत

एपी न्यूज को एयरपोर्ट के शख्स ने बताया कि गुरुवार से रोके गए इस विमान को रवाना करने के लिए एयरपोर्ट की लोकर अथोर्टी ने रविवार क्रिसमस के शाम जामकर काम किया। जिसके बाद इसे रवाना किया गया।

वहीं एक संगठित आपराधिक समूह द्वारा संदिग्ध मानव तस्करी की विशेष फ्रांसीसी जांच के हिस्से के रूप में दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया था। प्रशासन के अनुसार, कई अन्य लोगों ने फ्रांस में शरण का अनुरोध किया।

यात्रियों को एयरपोर्ट के एंट्री हॉल में रखा गया

अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों को एयरपोर्ट के एंट्री हॉल में रखा गया था और प्रवेश कक्ष को भी ढक दिया गया था। पुलिस ने इस इलाके में अन्य यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी। पेरिस अभियोजक कार्यालय ने कहा था कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए दो यात्रियों को शनिवार को 48 घंटे के लिए फिर से हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई।

वहीं विमान रोके जाने की सूचना मिलते  भारतीय दूतावास के अधिकारी मौके पर पहुंचेय़ भारतीय दूतावास ने कहा कि विमान में सवार सभी भारतीय नागरिकों को काउंसलर एक्सेस मिल गया है।

Also Read:-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election Result: शिंदे, फडणवीस से लेकर पवार-ठाकरे परिवार तक; महाराष्ट्र में दिग्गजों का क्या होगा?

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…

14 minutes ago

Bihar Bypolls Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग! जानें पल-पल का अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…

21 minutes ago

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago