India News ( इंडिया न्यूज़ ) Alien Corpse News: मेक्सिको की संसद में दो एलियनयों के शव दिखाए गए हैं और साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये एलियन की लाशें हैं। इसको लेकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एलियन के इन शव का प्रदर्शन किया गया है ताकि लोग उन्‍हें देख सकें। इस घटना को इंसानी इतिहास में दिखाना चाहते हैं। तहकि सभी लोगों को देखने का मौका मिले है।

लैब में दिखाए गए एलियन के शव

बता दें, यह दोनों छोटे-छोट शव सभी लोगों को दिखाने के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन की लाश 1000 साल पुरानी है। और इन्‍हें पेरू के कूस्‍को से हासिल किया गया है। वहीं मैक्सिको सरकार के सदस्‍यों से कहा कि ‘यूएफओ के नमूने’ का मेक्सिको की एक यूनिवर्सिटी में अध्‍ययन किया गया है। मेक्सिको के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये जोर देकर कहा है कि उन्‍होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर डीएनए साक्ष्‍य हासिल करने में सफलता हासिल की है। जिसको लेकर उन्हें गर्व का महसूस हो रहा है। लेकिन वही कुछ लोग इसे देखकर हैरान हो गए है।

ये भी पढ़े

Russia Plane Emergency Landing: रूस में विमान को तकनीकी खतरा, खेत में कराया इमरजेंसी लैंडिंग

US: मेम्फिस पुलिस के पांच पूर्व अधिकारियों को न्यायालय ने दिया दोषी करार, जानें पूरा मामला

Russia-India: चेन्नई-व्लादिवोस्तोक मैरीटाइम कॉरिडोर को लेकर रूस की प्रतिक्रिया, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल चेन्नई भेजने पर विचार

Pollution: प्रदूषण को लेकर भारत समेत दुनियाभर की नीतियों का दिखने लगा असर,र्टिकुलेट मैटर में दर्ज की गई 2.5 की गिरावट