इंडिया न्यूज़ : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आईपीएल में दोनों टीमों के अनुभव की बात करे तो दोनों टीमों ने ख़िताब जीता है। हालाँकि इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर यह रहा है कि इस सीजन में दोनों टीमों की शुरुआत एक दूसरे से विपरीत रही है। जहां कोलकाता ने 3 में से 2 मैच जीते हैं तो वहीं सनराइजर्स को पहले तीन में मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है।
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इडेन गार्डन की पिच की बात की जाए तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में लंबी पारियां और चौके-छक्के दिख सकते हैं। मालूम हो, यहां खेले गए पिछले 5 मैच का आकलन करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। दोनों टीमों के पास कई धुरंधर बल्लेबाज है जो बड़ी पारियां खेलने में सक्षम में ऐसे में इस मैच में दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है। मालूम हो, पिछले मुकाबले में कोलकाता के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में ईडन गार्डन में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
बता दें, हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा। अगर आप टीवी पर मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख सकते है। मालूम हो, इस बार आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, भोजपुरी, गुजराती जैसी भाषाओं में हो रही है। ऐसे में आप मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर मैच का आनंद उठा सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…