बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Hyundai increased by 18% sales of total 720,565 vehicles in the last financial year): भारतीय कार निर्माताओं में से एक हुंडई मोटर इंडिया ने बिते वित्त वर्ष 2022-23 में 18% की वृद्धि कर उच्चतम वार्षिक बिक्री का रिकॉर्ड हासिल किया है। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 720,565 यूनिट्स बेच अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है।
- भारत में बेची सिर्फ 567,546 यूनिट
- नए युग के भारतीय ग्राहकों के बीच ब्रांड हुंडई एक मजबूत कंपनी- तरुण गर्ग
भारत में बेची सिर्फ 567,546 यूनिट
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, हुंडई ने 18% की बढ़ोतरी कर बिते वित्त वर्ष कुल 720,565 गाड़ीयों की ब्रिकी में घरेलू बाजार यानी भारत में 567,546 वाहनों को बेचा है जो अब तक का सबसे ज्यादा है। हुंडई की क्रेटा, न्यू एवेन्यू, अलकाजर, टकसन, औरा, और ग्रैन्ड i10 निओस, जैसे प्रत्येक मॉडल की गाड़ीयों से बिक्री का यह रिकॉर्ड हासिल किया है। बाकि के बचे 153,019 गाड़ीयों को कंपनी ने निर्यात किया है।
नए युग के भारतीय ग्राहकों के बीच ब्रांड हुंडई एक मजबूत कंपनी- तरुण गर्ग
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 हमारे लिए एक शानदार वर्ष साबित हुआ है। गर्ग ने कहा कि कंपनी की, नई हुंडई टक्सन, न्यू वेन्यू,वेन्यू एन लाइन, इलेक्ट्रीक IONIQ 5, न्यू ग्रैन्ड i10 NIOS, न्यू औरा और न्यू हुंडई वरना अलग-अलग सेगमेंट में नए ऐज भारतीय ग्राहकों के बीच ब्रैंड हुंडई को स्थिपत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गर्ग ने कहा, “वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हम भारतीय ऑटो उद्योग में गति देख रहे हैं, जिसे जनरल एमजेड के नेतृत्व में एक मजबूत भारत की विकास कहानी का समर्थन प्राप्त है।” आपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वर्तमान में पूरे भारत में इसके 1,336 बिक्री केंद्र और 1,498 सेवा केंद्र हैं।
ये भी पढ़ें :- दो महीनों तक निकासी के बाद विदेशी निवेशकों को याद आया भारतीय शेयर बाजार, मार्च में खरीदी 7,936 करोड़ रुपए की इक्विटी