India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi : कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बता दें, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। मालूम हो, वोटिंग से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। हालांकि कांग्रेस ने सबकी आकांक्षाओं को रौंदते हुए कर्नाटक में प्रचंड जीत हांसिल की। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।

बता दें,कर्नाटक चुनाव परिणाम पर ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को चुना है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने वादे पूरे करेंगे। हालांकि, ओवैसी ने बीजेपी की हर पर कोई बयान नहीं दिया है। ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी से उम्मीद जताई है कि जिस जनता ने उसे जनादेश दिया है वो उसके लिए काम करेगी।