होम / आज अंतिम मैच में न्‍यूजीलैंड को हरा,आईसीसी वनडे रेंकिंग में नंबर-1 टीम बनना चाहेगी टीम इंडिया

आज अंतिम मैच में न्‍यूजीलैंड को हरा,आईसीसी वनडे रेंकिंग में नंबर-1 टीम बनना चाहेगी टीम इंडिया

Monu Kumar • LAST UPDATED : January 24, 2023, 11:32 am IST

इंडिया न्यूज़,इंदौर:(ICC Odi Rankings, Ind vs Nz 3rd odi) टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 से आगे है ऐसे में अगर आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टीम न्‍यूजीलैंड को मात देने में कामयाब होती है तो वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्‍थान पर पहुंच जाएगी। वैसे भारत का होल्‍कर स्‍टेडियम पर शानदार रिकॉर्ड रहा है।

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है। भारत ने न्‍यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में 12 रन और 8 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में रोहित की टीम इस सीरीज का अंत जीत के साथ ही करना चाहेगी।

ICC ODI Rankings में टीम इंडिया फिलहाल तीसरे स्‍थान पर

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे के बाद आईसीसी वनडे टीम की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला। भारतीय टीम दूसरे वनडे से पहले आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर थी लेकिन दूसरा वनडे जीत के साथ ही वो तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई। वहीं कीवी टीम दूसरे वनडे में मिली करारी हार के बाद अपना शीर्ष स्‍थान गंवा दिया था। बता दें कि न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर है। अगर भारत आज के मैच में न्‍यूजीलैंड को पटखनी देता है तो वह वनडे आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन जाएगा। वैसे भारतीय टीम जिस फॉर्म में नज़र आ रही है उसे देख कर कहा जा सकता है कि श्रीलंका की तरह ही भारत टीम न्‍यूजीलैंड के साथ भी क्लीन स्वीप खेलेगी।

दोनों टीमों में बदलाव संभव

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे का तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर में आज दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आज भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम भी कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है।

Also Read: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दर्ज किया केस

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.