ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में भी नंबर-1 बन गई है जिसके बाद टीम इंडिया T20, ODI और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के टेस्ट में 115 रेटिंग अंक हो गए हैं। Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया था। भारत ने 2023 में अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। उसने पहले श्रीलंका के खिलाफ ODI और T20 सीरीज जीती, फिर न्यूजीलैंड को भी दोनों सीरीज में मात दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 19 फरवरी से दिल्ली में होना है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी एक टीम एक ही वक्त पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 के पायदान पर है। टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं। इंग्लैंड 106 अंक के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 100 अंक के साथ चौथे जबकि साउथ अफ्रीका 85 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर है।

Team India महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2009 में टेस्ट में नंबर-1 बनी और 2011 तक इसी पायदान पर रही। उसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में 2016 में टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर पहुंची थी और अप्रैल 2020 तक लगातार नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रही थी, तब से टीम इंडिया टॉप-3 में थी, लेकिन अब एक बार फिर थी, लेकिन अब एक बार फिर वह नंबर-1 पर पहुंची है।

ICC Rankings की अन्य टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम 79 अंक के साथ छठे, पाकिस्तान की टीम 77 अंक के साथ 7वें, श्रीलंका 76 अंक के साथ 8वें, बांग्लादेश 46 अंक के साथ 9वें और जिम्बाब्वे 25 अंक के साथ सबसे अंतिम 10वें पायदान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।

इसके साथ ही भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी ऐसा कर सकी है। भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के 4 में से 3 मैच जीत लेती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर जाएगी।