Top News

ICICI-Videocon Loan Case Update: दीपक कोचर, चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (ICICI-Videocon Loan Case Update: A total loan fraud case of Rs 3,250 crore has been filed against them): लोन फ्रॉड के आरोपि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत और ICICI बैंक द्वारा दिए गए लोन के संबंध में छह अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार्जशीट दायर किया है। इन पर कुल 3,250 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड मामला दायर है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार अभी तक उन्हें आईसीआईसीआई बैंक से चंदा कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी नहीं मिली है।

  • इन धाराओं के तहत सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
  • क्या है पूरा मामला ?

इन धाराओं के तहत सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-B (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी), 409 (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने अन्य लोगों में धूत के एक रिश्तेदार और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है।

क्या है पूरा मामला ?

दीपक और चंदा कोचर पर ICICI बैंक पर करोड़ो के लोन की चपत लगाने का मामला है। दरअसल इस लोन फ्राड मामले में ICICI बैंक के अलावा चार अन्य कंपनियां शामिल है। दीपक कोचर की कंपनी पिनेकल एनर्जी, वेणुगोपाल धूत की कंपनी वीडियोकॉन, धूत की ही एक और कंपनी सुप्रीम एनर्जी, वेणुगोपाल धूत और दीपक कोचर की बनाई कंपनी नूपावर शामिल है।

इस जटिल मामले को शुरुवात से एक-एक कर समझये

  • सबसे पहले साल 2008 में 50-50 प्रतिशत की पार्टनशिप में वेणुगोपाल धूत और दीपक कोचर ने नूपावर के नाम से एक कंपनी बनाई।
  • साल 2009 में धूत ने नूपावर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और अपने पार्टनर दीपक कोचर को पूरी कंपनी सौंप दी।
  • साल 2010 में कोचर की नूपावर को पैसों की जरुरत थी इसीलिए धूत की ही दूसरी कंपनी सुप्रीम एनर्जी से 64 करोड़ का लोन ले लिया। धूत ने ये 64 करोड़ रुपय देने से पहले ही बैंक से 300 करोड़ रुपए का लोन लिया था और उसी में से 64 करोड़ रुपय दिए।
  • धूत ने इस शर्त पर लोन दिया की नूपावर के शेयर्स सुप्रीम एनर्जी में ट्रांसफर होंगे।
  • जैसे नूपावर की शेयर्स ट्रांसफर हुई धूत के पास वापस नूपावर की कमान आ गई जिसे 2009 में उन्होंने छोड़ा था।
  • साल 2011 में सुप्रीम एनर्जी ने नूपावर को अपने पार्टनर महेश चंद्र पुगलिया को ट्रांसफर कर दिया।
  • साल 2012 में धूत की कंपनी वीडियोकॉन ने ICICI बैंक से 3,250 करोड़ का लोन लिया।
  • लोन देने वाली कमेटी में दीपक कोचर की पत्नी और ICICI बैंक की MD और CEO चंदा कोचर शामिल थी।
  • साल 2013 में पुगलिया ने नूपावर को दीपक कोचर की पिनेकल एनर्जी को सिर्फ 9 लाख रुपय में बेच दिया।
  • अब जैसे ही वेणुगोपाल धूत ने 3,250 करोड़ के लोन को NPA घोषित किया, मामला उजागर हो गया।

ये भी पढ़ें :- कल से सस्ती हो जाएगी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत, जाने अपने शहर के नए दाम

 

 

Gaurav Kumar

Recent Posts

दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार जीप और बाइक की भिड़त में 3 दोस्त की हुई मौत

India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल  शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…

18 minutes ago

13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…

25 minutes ago

कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL 2025 की नीलामी के बीच बनी ‘नई क्रश’

कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…

40 minutes ago

कब मिलेंगी सासों को साफ हवा! आंखों में जलन, सांस लेना हुआ दूभर

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…

45 minutes ago