कोहली ये करेंगे काम तो, बस 6 साल में तोड़ देंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जमाए। जानकारी दें, विराट वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज तीन शतक दूर हैं। वहीं कोहली इंटरनेशनल स्तर पर कुल शतकों के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मालूम हो, सचिन के इंटरनेशनल स्तर पर 100 शतक हैं और कोहली के 74 शतक हो गए हैं। आपको बता दें, भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

सिर्फ गावस्कर ने ही कोहली की तारीफ नहीं की है। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली और जिसके बाद उनकी तारीफ करने वालों की लाइन लग गई। जिसमें उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और उनके पूर्व साथी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम भी शामिल हैं।

विराट तोड़ सकतें हैं सचिन का रिकॉर्ड

मालूम हो, कोहली को सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 26 शतकों की जरुरत है। आपको बता दें, सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जमाए हैं। वहीँ, कोहली के वनडे में 46 और टेस्ट में 27 शतक हैं। गावस्कर ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, “अगर वह अगले पांच-छह साल खेल लेते हैं तो वह 100 शतक बना लेंगे। इसमें कोई शक नहीं है। गावस्कर ने कहा है कि विराट का औसत एक साल में 6-6 शतक का है। अगर ऐसा होता है तो वह आसानी से अगले पांच-छह साल में 26 शतक बना सकते हैं, अगर वह 40 साल की उम्र तक खेले तो।”

उन्होंने यह भी कहा, “सचिन भी 40 साल की उम्र तक खेले थे। उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखा था। कोहली भी अपनी फिटनेस से वाकिफ हैं। वह अभी भी अपनी टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले बल्लेबाज हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी थे तो आप कह सकते थे कि धोनी काफी तेज दौड़ते थे।”

कोहली के बचपन के कोच ने कहा

वहीं कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि कोहली, सचिन के कई रिकॉर्डस को तोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अगले छह साल खेलना होगा जो वो आसानी से खेल सकते हैं। राज कुमार ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि कोहली को अगले छह साल खेलना होगा जो वो आसानी से खेल सकते हैं। राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, “भारत को हर साल पांच मैचों की तीन सीरीज खेलनी होगी। इसके अलावा उन्हें अगले छह साल और खेलना होगा जो मुझे लगता है कि उनके लिए मुश्किल नहीं होगा। विराट जिस तरह से खेल रहे हैं और उन्होंने जिस तरह की भूख दिखाई है। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ साल और खेलना होगा।”

Ashish kumar Rai

Recent Posts

सीएम मोहन यादव का यूरोपीय देशों का दौरा, औद्योगिक विकास को वैश्विक स्तर पर करेंगे प्रस्तुत

India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…

8 minutes ago

Sambhal Hinsa: जिला प्रशासन ने संभल हिंसा पर जारी की एक अहम अधिसूचना,सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…

54 minutes ago

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया इन 3 शक्तिशाली मंत्रो का जाप, 3 महीनों में बैकाबू हो उठेगा कूबेर खजाना!

Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…

1 hour ago

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर प्रसासन का एक्शन, जाने क्या है ग्रेप 4 के नियम…

India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…

1 hour ago