India news (इंडिया न्यूज़), Job Interview Tips: आप कोई जॉब इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपको बेहद घबराहट होने लगती है और माथे पर पसीना आने लगता है। इस बात का डर लगा रहता है कि इंटरव्यू सही से हो जाएगा या नहीं, कहीं कुछ गलती न हो जाए आदि। कई बार आपकी बहुत मेहनत के बाद भी आप इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको जॉब इंटरव्यू के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं जो आपके बेहद काम आ सकती है।
जॉब इंटरव्यू में अच्छे से ड्रेस-अप होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए इंटरव्यू से पहले इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको क्या पहनना है। अगर कपंनी ने आपको इंटरव्यू के लिए कोई खास ड्रेस कोड बताया है तो उसे जरूर फॉलो करें और उसके बारे में पता लगा लें। इसके अलावा इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस पहनना चाहिए।
आपको इंटरव्यू के समय काफी मदद मिल जाती है। आप कुछ जनरल सवालों की तैयारी कर सकते हैं जैसे- अपने बारे में बताओ? पढ़ाई कहां से की? यहां नौकरी क्यों करना चाहते हो? अगले पांच सालों में आप खुद को कहां देखते हैं? आदि। ऐसा करने से आप इंटरव्यू के दिन सहज और आत्मविश्वास महसूस करेंगे।
नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता औऱ स्किल्स के साथ ही इंटरव्यूअर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी देखता है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान फैक्ट्स और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देना सबसे जरूरी होता है। इसलिए बिना घबराए जाएं और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना बेस्ट देकर आएं
आपके रूम में घुसने से लेकर बाहर निकलने तक हर छोटी-छोटी चीज को देखा जाता है। ऐसे में बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखना चाहिए। जब अंदर जाने के लिए कहा जाए तो पैनल से आज्ञा जरूर लें। बैठने से पहले कहने का इंतजार करें, उसके लिए धन्यवाद कहें, जवाब देते समय आवाज न ज्यादा तेज और न ही कम रखें, बैठना का तरीका सही होना चाहिए। सवाल का जवाब देते हुए हाथ से इशारे न करें। चेहरे पर टेंशन न दिखाएं।
ये भी पढ़े- Weakness Tips :आपको भी दिनभर थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…