होम / Cooler:अगर आपके कूलर से भी अधिक बिजली की खपत होती है, तो करें एक काम कम आएगा बिजली बिल

Cooler:अगर आपके कूलर से भी अधिक बिजली की खपत होती है, तो करें एक काम कम आएगा बिजली बिल

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 16, 2023, 5:13 am IST

इंडिया न्यूज: (Cooler) जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है, वैसे ही घरों के कूलर भी चलना शुरू हो जाता है। कूलर काफी बिजली भी लेता है, लेकिन इन गलतियों की वजह से कूलर में बहुत ज्यादा बिजली लगती है। क्या है ये गलतीयां और कैसे करें इसे खत्म तो आइये जानते हैं इसके बारे में ये खास जानकारी।

कूलर को रखें साफ

बिजली बिल कम लगे इसके लिए हमें अपने कूलर को साफ रखना चाहिए। कूलर मे जमे धूल को हटाते रहना चाहिए क्योंकि इससे बिजली का इस्तेमाल अधिक होता है।

साफ पानी का करें प्रयोग

कूलर में आप किस तरह का पानी डालते हैं, क्योंकि कठोर पानी खनिज निर्माण का कारण बनता है। इसके लिए अपने कूलर में शीतल एवं साफसाफ जलों का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका कूलर अच्छा काम करेगा और आपके कूलर की लाइफ भी बढ़ाएगा।

हवादार कमरे में रखे कूलर

कूलर के बिजली को कम करने के लिए कूलर की जगह हवादार कमरा होना चाहिए यदि कमरा हवादार नहीं होता है तो कूलर को कमरे को ठंडा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है इससे बिजली भी अधिक लगती है।

ये भी पढ़े:- अगले महीने से मंहगी हो जाएंगी टाटा की कारें, कंपनी इस वजह से बढ़ा रही है प्राइस 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.